All India Jobs

FSSAI Exam Notification 2021 Application Form

FSSAI Exam Notification 2021: Food Safety and Standards Authority of India Bharti 2021 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है । यह उन तमाम बेरोजगार महिला और पुरुष वर्ग के लिए एक अत्यंत खुशी की बात है की FSSAI डिपार्टमेंट में विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को पुरा करने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है ।

अब इंतेजार के घड़ियाँ खत्म हुई और FSSAI Exam Notification 2021 के लिए आवेदन मांगा है जिसका डिटेल्स हम आपको नीचे दे रहे हैं । आप ध्यान से अधिसूचना को पढ़ें और यह इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए इसके ऑफिसियल नोटिफिकेसन को भी जरूर पढ़ें ।

FSSAI Exam Notification 2021 Full Details

Department NameFood Safety and Standards Authority of India
Post NamePrincipal Manger, Deputy Director, Manager Post in FSSAI
Total Post38
Starting Date of Application Form19 अप्रैल 2021
Closing Date of Application Form15 May 2021
Official Websitehttps://fssai.azurewebsites.net/

FSSAI Exam विवरण

FSSAI Exam Notification 2021 के लिए आयोग ने अधिसूचना जारी किया है जिसमें Food Safety and Standards Authority of India में विभिन्न पदों लिए आवेदन मांगा गया है । इच्छुक और योग्य नव जवान इस पद के लिए 19 अप्रैल से आवेदन कर सकते हैं । FSSAI ने इस भर्ती के तहत कुल 38 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगा है । इसमें पुरुष और महिला दोनों के लिए पदों का आबंटन किया गया है । अधिसूचना के अनुसार हमने आपके लिए विभिन्न पदों के बारे में विस्तार से जानकारी हेतु नीचे के टेबल में विवरण पदान किया है । आप इसे एक बार जरूर देखें और साथ ही इसका ऑफिसियल नोटीफिकेसन भी देखें ।

Post रिक्त पद
प्रिंसिपल मैनेजर 01
संयुक्त निदेशक 12
वरिष्ट प्रबंधक 01
वरिष्ट प्रबंधक आईटी 01
उपनिदेशक 17
प्रबंधक 06
TOTAL38
FSSAI Exam Notification 2021

FSSAI Exam 2021 Education Qualification

FSSAI Exam Notification 2021 के लिए Food Safety and Standards Authority of India ने पद के अनुसार शैक्षिक योग्यता निर्धारित किया है । इसके लिए पत्रकारिता या जन संचार या सार्वजनिक संबंध में स्नातकोत्तर की डिग्री अथवा डिप्लोमा, B. Tech या M. Tech, मास्टर डिग्री आदि है । इस भर्ती से संबंधित शैक्षिक योग्यता के बारे में और अधिक जानकारी के लिए कृपया ऑफिसियल notification जरूर देखे।

FSSAI Exam 2021 Age Limit

FSSAI Exam Notification 2021 के लिए विभाग ने अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित किया है । उम्र सीमा में छूट हेतु श्रेणिवार अधिसूचना में दिया गया है । आप एक बार जरूर इसका ऑफिसियल नोटिफिकेसन चेक करें अपने पद के अनुसार अप्लाइ करने से पहले ।

FSSAI Recruitment 2021 Application Fees

FSSAI Exam Notification 2021 के लिए विभाग ने सामान्य वर्ग/ओबीसी वर्ग के लिए 1000 /-और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 250/-। आप अपने नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या बैंक चालान के माध्यम से जमा कर सकते हैं। आवेदक निर्धारित समय के अनुसार अपना पेमेंट जरूर करलें ।

FSSAI Recruitment 2021 Various Post Salary

FSSAI Exam Notification 2021 के लिए विभाग ने पद के ओहदे के अनुसार वेतनमान निर्धारित किया है । इस भर्ती से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें ।

FSSAI Exam Notification 2021 Selection Process

FSSAI Exam Notification 2021 पद के लिए आई इस भर्ती हेतु आपको कुछ विभिन्न परीक्षा प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा जिसका डिटेल्स है जैसे सबसे पहले लिखित परीक्षा होगा उसके बाद इंटरव्यू होगा । इसके बाद फाइनल सिलेक्शन होगा ।

FSSAI Exam Notification 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • योग्य और इच्छुक आवेदक सबसे पहले Food Safety and Standards Authority of India के ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें जिसका लिंक है https://fssai.azurewebsites.net/
  • जैसे ही आप इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करेंगे तो आपके सामने इसका होम पेज ओपन हो जाएगा ।
  • आपको सबसे पहले इसके होम पेज पर इस भर्ती से संबंधित सारी जानकारी अधिसूचना के रूप में दिखाई देगा।
  • आप अपना आवेदन यहाँ आसानी से 19 अप्रैल से लेकर 15 मई के बीच में कर सकते हैं ।
  • आपको अपना फीस संबंधि सारी प्रक्रिया समय से पुरा कर लेना है । आवेदन करने से पहले आप एक बार इसका ऑफिसियल अधिसूचना जरूर पढ़ें ।
ऑफिसियल वेबसाईट यहाँ क्लिक करें
विज्ञापन यहाँ कक्लिक करें
कैसे अप्लाइ करें यहाँ क्लिक करें

Get Sarkari Nokari के इस सीरीज में मैंने आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि Food Safety and Standards Authority of India लिए हमारे योग्य और इच्छुक युवा वर्ग कैसे अप्लाइ करेंगे । साथियों अब मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दें।

यदि कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो यह मेरी मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और इस भर्ती से संबंधित कोई सुझाव हो तो हमें जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे इससे हमें बड़ी खुशी होगी ।  

आप लोगों को और अपना भविष्य बनाने के लिए, आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.getsarkarinokari.com/ के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके भर्ती से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।  हमारे कुछ विशेष  मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-All India Jobs, Bank Jobs, Railway Jobs, Current Affairs आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!

FAQs

प्रश्न:-FSSAI Bharti 2021 के लिए कुल कितने पद हैं?

उत्तर:– FSSAI Bharti 2021 के लिए कुल 38 पद हैं ।

प्रश्न:- FSSAI Bharti 2021 के लिए कब तक अप्लाइ कर सकते हैं?

उत्तर:-FSSAI Bharti 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 अप्रैल 2021 से लेकर 15 मई 2021 तक अप्लाइ कर सकते हैं ।

प्रश्न:- FSSAI Bharti 2021 के लिए न्यूनतम और अधिकम उम्र सीमा क्या निर्धारित है?

उत्तर:– FSSAI Bharti 2021 के लिए अधिकतम 50 वर्ष निर्धारित किया है ।

प्रश्न:- FSSAI Bharti 2021 के लिए आवेदन फीस कितना है?

उत्तर:-FSSAI Bharti 2021 सामान्य वर्ग/ओबीसी वर्ग के लिए 1000 /-और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 250/-।

Treading

Load More...