Admit Cards

MP Patwari Syllabus 2021- MP पटवारी सिलेबस 2021

Contents hide

MP Patwari Syllabus 2021:- इस लेख में हम आपसे निम्न बिंदुओं पर चर्चा करेंगे जैसे MP Patwari Syllabus-2021, MP Patwari Exam Pattern, Selection Process etc.

MP Patwari Syllabus 2021: -जैसे की आपसभी लोग इस बात से अवगत हैं की मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती हेतु विभिन्न पदों के लिए बम्पर भर्ती जारी किया है । इसके साथ ही विभाग द्वारा इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है । आप भर्ती के लिए फॉर्म भरने हेतु विभागीय ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें ।

MP Vyapam Patwari Syllabus

इसके साथ ही उम्मीदवारों के सहूलियत के लिए विभाग ने (MP Vyapam Patwari Syllabus) भी जारी कर दिया है । आप चाहें तो इसका नोटिफिकेशन और सिलेबस इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं । इसके साथ ही विभाग ने मध्य प्रदेश पटवारी सिलेबस भी जारी किया है जिसको आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं ।

MP Patwari Syllabus 2021- MP पटवारी सिलेबस 2021

आपको बताते चलें की विभाग ने भर्ती से संबंधित जो नोटिफिकेशन जारी किया है आप उसको ध्यान से पढ़ें और आवेदन करें । इसकी परीक्षा भी जल्द ही करवारी जाएगी । इसके लिए आप इसका सिलेबस, इग्ज़ैम पैटर्न और प्रश्नों का पैटर्न जरूर देखें ।


परीक्षा से पहले कृपया आप नीचे दिए गए सिलेबस का अध्ययन करें और साथ ही अपने विषय पर एक अपनी पकड़ मजबूत करें । इससे आपको परीक्षा को पास करने में काफी आसानी होगी और यदि सिलबस को आप ध्यान से पढ़ेंगे तो आपको सफलता भी आसानी से मिलेगी ।


MP Patwari Syllabus 2021 PDF Download-साथियों हमने नीचे के लेख में आपको MP Patwari Exam Pattern, MP Patwari Exam Selection Process, MP Patwari Syllabus, MP Patwari New Exam pattern आदि के बारे में विधिवत जानकारी प्राप्त होगी आप विंदुवार इसका अध्ययन करें । अगर आप इस इग्ज़ैम को आसानी से पास करना चाहते हैं तो कृपया नीचे दिए गए सिलेबस पर अपनी पकड़ बनाएं।

MP Patwari Syllabus 2021

Criteria (मानदंड)Detail (विस्तार)
विभाग का नाममध्य प्रदेश व्यावसायिक मण्डल
पोस्ट का नामपटवारी, नायब तहसीलदार
पद संख्या4000
आवेदन प्रक्रिया मोडऑनलाइन
वेतनमानRs. 5200-20210/- प्रतिमाह
चयन प्रक्रियाऑनलाइन परीक्षा
केटेगरीसिलेबस
जॉब लेकेशनमध्य प्रदेश
ऑफिसियल वेबसाईट
Official Website
peb.mp.gov.in

MP Patwari New Selection Process 2021

सभी प्रतियोगी उम्मीदवारों का चयन इस भर्ती में निम्न चरणों में सम्पन्न कराया जाएगा-

  • ऑनलाइन परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन

एमपी पटवारी सिलेबस 2021

परीक्षा में 100 अंक होंगे और हर एक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होगा लेकिन यहाँ एक बात का ध्यान रखें की गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी । अर्थात इस परीक्षा में कोई निगेटिव अंक नहीं काटे जाएंगे । इसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार का होगा । प्रश्न में चार विकल्प होंगे और आपको एक ही विकल्प को चुनकर उसका उत्तर देना है ।हर एक प्रश्न का उत्तर आप ध्यान से दें और समझ समझ कर दें ।

MP Vyapam Patwari New Syllabus 2021 में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय रहेंगे! जिनके चार विकल्प रहेंगे ! एक विकल्प सही रहेगा |

MP Patwari न्यू इग्ज़ैम पैटर्न 2021

MP Vyapam Patwari Syllabus: -जो डिपार्ट्मन्ट के द्वारा जारी किया जाएगा । प्रत्येक प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा और जिसके कुल 100 अंक होंगे ।

विषय का नामप्रश्न की संख्याकुल अंक
गणित10090 मिनट
अंग्रेजी 100 90 मिनट
कंप्युटर ज्ञान100 90 मिनट
हिन्दी100 90 मिनट
सामान्य ज्ञान100 90 मिनट

MP Patwari New Syllabus 2021 का विवरण कुछ इस प्रकार है-

सामान्य ज्ञान:-

MP Patwari New Syllabus 2021- हिन्दी (Hindi)

  • किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
  • वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द रूप
  • बहुवचन
  • शब्दों के स्त्रीलिंग
  • मुहावरा व उनका अर्थ
  • विलोमार्थी शब्द
  • अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
  • समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
  • कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • संधि विच्छेद
  • क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
  • रचना एवं रचयिता आदि

MP Vyapam Patwari Syllabus-गणित (Math)

  • समय और काम (Time and Work)
  • दशमलव (Decimals)
  • अनुपात और अनुपात (Ratio and Proportion)
  • अनुपात और समय (Ratio and Time)
  • तार्किक विचार (Logical Reasoning)
  • मंडलियां (Circles)
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन (Fundamental Arithmetical Operations)
  • नंबर सिस्टम (Number Systems)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • दायर की गई पुस्तक (Filed Book)
  • संपूर्ण संख्याओं की गणना (Computation of Whole Numbers)
  • छूट (Discount)
  • औसत (Averages)
  • भिन्न (Fractions)
  • प्रतिशत (Percentages)
  • ज्यामिति (Geometry)
  • ब्याज (Interest)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • तालिका और रेखांकन का उपयोग (Use of Table and Graphs)

MP Vyapam Patwari Syllabus -अंग्रेजी (English)

  • व्याकरण (Grammar)
  • शब्दावली (Vocabulary)
  • खंड (Clauses)
  • सुधार  (Improvement)
  • मौखिक समझ बीतने (Verbal Comprehension passage)
  • विशेषण (Adjectives)
  • मार्ग (Passage)
  • रिक्त स्थान भरें (Fill in the blanks)
  • क्रिया (Verbs)
  • वाक्य की बनावट (Sentence structure)
  • त्रुटि हाजिर करें (Spot the error)
  • समानार्थक शब्द (Synonyms)
  • वर्तनी (Spellings)
  • विलोम शब्द (Antonyms)
  • एक शब्द प्रतिस्थापन (One word substitutions)
  • मुहावरे और वाक्यांश (Idioms and phrases)
  • मिस-स्पेल्ड शब्दों का पता लगाना (Detecting Mis-spelt words)

MP Vyapam Patwari Syllabus-कंप्युटर ज्ञान-Computer Knowledge

  • विंडोज (MS-Windows)
  • कंप्यूटर बुनियादी बातों (Computer Fundamentals)
  • स्प्रेड शीट (MS-Excel)
  • MS-Office: वर्ड प्रोसेसिंग (MS-Word)
  • एमएस एक्सेस
  • प्रस्तुति ज्ञान (MS-PowerPoint)
  • संचार प्रौद्योगिकी (Communication Technology)
  • इंटरनेट पर उपलब्ध इंटरनेट सेवाओं का उपयोग (Usage of Internet Services available on Internet)
  • इनपुट और आउटपुट डिवाइस (Input & Output Devices)
  • नेटवर्किंग अवधारणाओं (Networking Concepts)

MP Vyapam Patwari Syllabus-सामान्य ज्ञान -General Knowledge

  • प्रमुख वन्यजीव अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान (Major wildlife sanctuary and national park)
  • मध्य प्रदेश का मुख्य सामान्य ज्ञान (Main general knowledge of Madhya Pradesh)
  • सिंचाई की योजना (Irrigation planning)
  • प्रमुख नदियाँ (Major rivers)

मध्य प्रदेश की प्रमुख हस्तियां (राजनीतिक, खिलाड़ी, कलाकार, प्रशासन, लेखक, साहित्यकार, सामाजिक कार्यकर्ता आदि) (Major personalities of Madhya Pradesh (political, sportsmen, artist, administration, author, litterateur, social worker etc.)

प्रमुख पर्यटन (किले, महल, प्राचीन उल्लेखनीय और प्राकृतिक स्थान) (major tourism (forts, palaces, ancient notable and natural placescaves, mausoleum etc.)

परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें?

सबसे पहले तो आप इसका सिलेबस ध्यान से अध्ययन करें । आपको सिलेबस का विंदुवार अध्ययन करना है । एक भी पॉइंट छोड़े न । इसके बाद आप पिछले साल के प्रश्नों को कहीं से खोजें या खरीदें । फिर उसका अध्ययन करें । देखें की किस् तरह के प्रश्न आ रहे हैं ।


फिर इसके बाद आप अच्छे लेखक के किताबें खरीदें । ध्यान दें मार्केट में बहुत सारी किताबें ऐसी होती हैं जो ठीक नहीं होती हैं उनके प्रश्न उत्तर सही नहीं होते है । अतः इस धोखाधड़ी से बचें ।


इसके बाद अपना बेसिक ज्ञान बढ़ाएं । अपने ज्ञान के वृद्धि के लिए पढ़ने वाले बच्चों का एक ग्रुप बनाएं । डिस्कसन करें । अभ्यास करें ।

कोई चीज कठिन नहीं होता । जो भी तैयारी करें अपने सिलबस को केंद्रित करके करें । कोई विषय छूटे नहीं क्योंकि एक एक प्रश्न आपके लिए बहुत ही बहुमूल्य है । इस बात का ध्यान रखें ।

आज आपने क्या जाना?

साथियों! आज इस लेख के माध्यम से हम आपको एम पटवारी परीक्षा कब होगी, इसकी आधिकारिक वेबसाईट क्या है, MP Patwari Syllabus को कैसे डाउनलोड करें, इसका इग्ज़ैम पैटर्न क्या है, प्रश्न कैसे आएंगे और सिलेक्शन प्रोसेस क्या है आदि के बारे में विस्तार से बताया है ।

अगर आप लोगों को यह लेख अच्छा लगा होगा तो हमें जरूर कमेन्ट करके बताएं । और कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप उससे भी हमें अवगत कराएं ।

Important Links

MP Patwari Vacancy 2021 (New Vacancy)जल्द आ रहा है
MP पटवारी सिलेबस 2021यहाँ क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाईटयहाँ क्लिक करें
Sarkari Naukri Bumper VacancyClick Here

Frequently Asked Questions (FAQs)-

प्रश्न:-एमपी पटवारी परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे?

उत्तर:-इस परीक्षा में वस्तुनिष्ट अर्थात बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे । इसमें चार विकल्प होते हैं जिसमें आपको एक में ही सही का निशान लगाना है ।

प्रश्न:-क्या मैं एमपी पटवारी परीक्षा पाठ्यक्रम का सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड कर सकता हूँ यदि हैं तो कहाँ से?

उत्तर:-हर वो उम्मीदवार जो इस पद के लिए आवेदन किया है वो इसका दिए गए लिंक से बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकता है ।

प्रश्न:-एमपी पटवारी परीक्षामें कुल कितने अंक प्रदान किए जाएंगे?

उत्तर:-एमपी पटवारी परीक्षा में कुल 100 अंक आबंटित किए जाएंगे।

प्रश्न:-एमपी पटवारी परीक्षा कितना समय सीमा दिया गया है?

उत्तर:-MP Patwari परीक्षामें कुल 90 मिनट का समय दिया गया है ।

प्रश्न:-एमपी पटवारी परीक्षा का इग्ज़ैम मोड क्या होगा?

उत्तर:-यह ऑनलाइन परीक्षा ही आयोजित होगी ।

प्रश्न:-एमपी पटवारी परीक्षा के लिए डिपार्ट्मन्ट  की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

उत्तर:-इसकी अधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in है ।


अंतिम शब्द – हमें उम्मीद है कि आपको यह MP Patwari Syllabus अलर्ट पसंद आया होगा। मुझे उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए मददगार रहा होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद है तो कृपया इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें।

मित्रों, मुझे यहाँ अपना लेखन समाप्त करने की अनुमति दें। यदि कोई त्रुटि हो तो मानवीय भूल को क्षमा करें और यदि कोई सुझाव हो तो कृपया हमारे लेख में उचित स्थान दें और कोई प्रश्न हो तो पूछें।

तभी से दोनों के बीच www.getsarkarinokri.com की कमी बनी हुई है। सरकारी योजना, प्राइवेट नौकरी, सिलेबस, सरकारी नौकरी के तहत इनका लाभ उठाएंगे तो मदद मिलेगी। आपका दिन शुभ हो।

Treading

Load More...