Admit Cards

Gram Sevak Syllabus: राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती सिलेसब 2022

Contents hide

RSMSSB Gram Sevak Syllabus 2022 | राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती सिलेसब 2022 | Gram Sevak Syllabus Rajasthan

हमने लेख के अंत में परीक्षा से संबंधित अच्छे अच्छे टिप्स दिया है आप उसको जरूर पढ़ें जिससे सफलता आपके कदमों में होगी । एक नई आशा के साथ चलिए हम सब मिलकर इस लेख का मन से अध्ययन करें!

Rajasthan Gram Sevak Syllabus
Gram Sevak Syllabus

RSMSSB Gram Sevak Syllabus 2022 साथियों राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे सभी अभ्यर्थियों के लिए यह सिलेबस बहुत ही लाभदायक होने वाला है । अगर आप परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो एक बात हमेशा दिमाग में रखें की परीक्षा भवन में जाने से पहले आप परीक्षा से संबधित सभी प्रकार के डिटेल्स को ध्यान से पढ़ें, उसका मनन करें फिर एक एक विंदुवार अध्ययन करें । एक सफल विद्यार्थी के लिए यह एक बढ़िया टिप्स होता है की इधर उधर का ज्ञान न लेकर टू द पॉइंट टॉपिक सर्च करे और उस टॉपिक पर अपनी पकड़ मजबूत करे ।

• अतः साथियों हम आपको यहाँ परीक्षा से संबंधित हर वो विंदु को बता रहें है जो परीक्षा उपयोगी साबित होगा । आप इस लेख में इग्ज़ैम पैटर्न और सिलेबस के बारे में वैज्ञानिक तरीके से जानकारी हासिल करेंगे। 

• आपको बताते चलें की राजस्थान ग्राम विकास और पंचायत राज मंत्री द्वारा राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती से संबंधित सभी विवरण की घोषणा किए हैं । ग्राम सेवक भर्ती के लिए 3698 रिक्त पदों के लिए भर्ती की जाएगी । सभी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं । 

• साथियों RSMSSB Gram Sevak Bharti का Syllabus पाठ्यक्रम पर आधारित है अतः इस परीक्षा के तैयारी में जूटे हुए सभी अभ्यर्थी इसके बारे में विवरण नीचे बताए गए तालिका से प्राप्त करें । हमने परीक्षा संबंधित उम्मीदवारों के लिए हर एक टॉपिक को कवर करने का प्रयास किया है । इसके बारे में जानकारी लेने हेतु इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें-

Gram Sevak Syllabus Rajasthan

CriteriaDetail
विभाग का नामRajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board
पद का नामराजस्थान ग्राम सेवक
कुल पद3896
परीक्षा की तारीख2022
परिणाम तारीख2022
केटेगरीराजस्थान ग्राम सेवक सिलेबस
ऐड्मिट कार्डपरीक्षा होने के बाद
ऑफिसियल वेबसाईटrsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Gram Sevak Syllabus:2022 मुख्य भाग

  • कृषि एवं आर्थिक विकास
  • प्राकृतिक तथा भूगोल संसाधन
  • साधारण मानसिक योग्यता
  • इतिहास एवं संस्कृति
  • हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित (10 वी लेवल की )
  • तर्कशक्ति एवं विश्लेषण योग्यता
  • सामान्य कंप्यूटर ज्ञा
  • पंचायती राज व्यवस्था
  • राजस्थान की सामान्य जानकारी
  • सामान्य जागरूकता

RSMSSB Gram Sevak Bharti Syllabus & Exam Pattern

आपको बता दें की इस परीक्षा में कुल 100 अंक का प्रश्न पत्र होगा । सभी उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए कुल दो घंटे का समय सीमा दिया जाएगा  । परीक्षा का पैटर्न बहुविकल्पीय होगा । सभी के समान अंक होंगे । इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी । हर गलत प्रश्न हल करने पर सही उत्तर से 1/3 अंक काटे जाएंगे । परीक्षा को उत्तीर्ण करने हेतु उम्मीदवार को कम से कम 40 अंक प्राप्त करना आवश्यक है । अगर इससे कम अंक उम्मीदवार प्राप्त करता है तो उसको अगले चरण में सम्मिलित नहीं किया जाएगा ।

विषयअंकसमय
Current Events100 अंक2 घंटे
General Awareness100 अंक2 घंटे
Mathematics100 अंक2 घंटे
General Intelligence & Reasoning100 अंक2 घंटे
Social100 अंक2 घंटे
Computer Knowledge100 अंक2 घंटे
English & Hindi100 अंक2 घंटे

Rajasthan Gram Sevak Exam syllabus

  • भारतीय संविधान
  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • खेल
  • संस्कृति
  • वर्तमान घटनाओं का ज्ञान
  • इतिहास
  • सामान्य राजनीति
  • विज्ञान – आविष्कार और खोज
  • महत्वपूर्ण वित्तीय और आर्थिक समाचार
  • अर्थव्यवस्था
  • देश और राजधानियाँ बजट और पंचवर्षीय योजनाएँ
  • भारत और गुजरात का भूगोल
  • अर्थव्यवस्था, बैंकिंग और वित्त
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • राजस्थान राज्य का विशेष संदर्भ

सामान्य जानकारी से संबंधित ज्ञान

  • प्राणि विज्ञान
  • वातावरण
  • वनस्पति विज्ञान
  • प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक
  • भारतीय संस्कृति
  • बेसिक कंप्यूटर
  • भूगोल
  • भारतीय संसद
  • रसायन विज्ञान
  • खेल-कूद
  • बेसिक JK
  • इतिहास, संस्कृति, परंपरा और त्योहार
  • सामान्य जानकारी (राजस्थान)
  • राजस्थान की संस्कृति, आदि
  • राजस्थान का विकास
  • भारतीय इतिहास
  • राजनीति की भारतीय
  • विश्व में आविष्कार
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भौतिक विज्ञान
  • हिंदी व्याकरण से संबंधित विषय
  • विलोमार्थी शब्द
  • अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
  • कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
  • संधि विच्छेद
  • क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
  • रचना एवं रचयिता
  • वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द रूप
  • शब्दों के स्त्रीलिंग
  • बहुवचन
  • किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
  • मुहावरा व उनका अर्थ

विषय विज्ञान से संबंधित ज्ञान

  • व्यावहारिक विज्ञान
  • सामाजिक विज्ञान
  • अनुप्रयुक्त विज्ञान
  • पृथ्वी विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • भौतिक विज्ञान
  • जीवविज्ञान

कम्प्यूटर विषय से संबंधित ज्ञान

  • कंप्यूटर वास्तुकला के मूल तत्व
  • मेमोरी संगठन
  • प्रोसेसर डिजाइन
  • प्रोग्रामिंग
  • आँखड़ों का प्रतिनिधित्व
  • बुनियादी डाटा संरचनाओं का प्रयोग
  • नियंत्रण इकाई डिजाइन आदि

गणित से संबंधित ज्ञान

  • जोड़ें, बाकि
  • औसत
  • प्रतिशत
  • घड़िया
  • लाभ और हानि
  • अनुपात
  • अंकगणित और डेटा व्याख्या जिसमें बार ग्राफ़ शामिल हैं
  • लघुगणक
  • वृत्त चित्र
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन
  • रेखा रेखांकन और सारणीकरण
  • समय और दूरी
  • कार्य समय
  • वॉल्यूम और सतह क्षेत्र
  • सरल और चक्रवृद्धि ब्याज और संभावना
  • ऊँचाई और दूरियाँ

परीक्षा पास करने के लिए कुछ टिप्स:-

• साथियों सबसे पहले आप उपर बताए गए सिलेसब को पूरा ध्यान से देखें । हर विंदु पर अपनी पैनी नजर बनाएं । जब आपको सिलेबस पूरा समझ में आ जाए उसके बाद कुछ अच्छी किताबें खरीदें । ध्यान रहे किताबों की मात्रा ज्यादा नहीं होना चाहिए । आप अच्छे लेखक की किताबें खरीदें और जितना जरूरी हो उतना ही खरीदें । मार्केट में भ्रमित न हों ।

• इसके बाद आप पुराने साल के इस परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र खरीदें और उसको ध्यान से देखें मनन करें और समझें की कहाँ कहाँ से हर साल प्रश्न बन रहे हैं? कैसे कैसे प्रश्न बन रहे हैं? कहाँ से ज्यादा प्रश्न बन रहे हैं । ये एक बहु बढ़िया अभ्यास है । ये अभ्यास आपको सफलता के करीब ले जाएगा । ध्यान रहे इसके उत्तर न देखें ।

• इसके बाद हर पाठ्यक्रम को ध्यान से पढ़ें और मनन करें । उस पर शॉर्ट नोट बनाएं। विषय पर अपनी पकड़ बनाएं । कुछ अच्छे प्रश्न बनाकर उसको नोट्स में लिख लें और उसको बार बार दोहराएं । जितना दोहराएंगे उतना आपका विश्वास बढ़ेगा ।

• जब आप इसका पूरा पाठ्यक्रम से संबंधित पढ़ाई कर लें तो फिर पिछले कुछ सालों  के प्रश्नों को बिना उत्तर देखे हल करें । फिर समय सीमा भी बांध लें की हमें दो घंटे के अंदर सारे प्रश्न हल कर लेना है । ये सब टिप्स अपना कर देखिए आप जरूर सफल होंगे ।  अगर आपको परीक्षा से संबंधित और लेख चाहिए तो आप कमेन्ट में प्रश्न करें  । हम और अच्छे अच्छे टिप्स आपको शेयर करेंगे ।

RSMSSB Gram Sevak Syllabus 2021 Important Links

Download Rajasthan Gram Sevak Syllabus PDF 2022Available Soon
Official WebsiteClick Here
HomeClick Here


Rajasthan Gram Sevak Bharti – (FAQs)

प्रश्न:-राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा हेतु विभाग का क्या नाम है?

उत्तर:-Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board.

प्रश्न:-राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा के लिए कुल कितने पद है?

उत्तर:-राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा के लिए कुल 3896 पद है ।

प्रश्न:-राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा हेतु ऑफिसियल वेबसाईट क्या है?

उत्तर:-राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा हेतु ऑफिसियल वेबसाईट rsmssb.rajasthan.gov.in है ।

प्रश्न:-राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा के लिए कुल कितने अंक है?

उत्तर:-इस परीक्षा में कुल 100 अंक का प्रश्न पत्र होगा ।

प्रश्न:-राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा के लिए कितने अंक प्राप्त करने आवश्यक है?

उत्तर:-परीक्षा को उत्तीर्ण करने हेतु उम्मीदवार को कम से कम 40 अंक प्राप्त करना आवश्यक है ।

प्रश्न:-राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा के लिए क्या कोई निगेटिव मार्किंग है क्या?

उत्तर:-इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी । हर गलत प्रश्न हल करने पर सही उत्तर से 1/3 अंक काटे जाएंगे ।

प्रश्न:-राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा के लिए कुल कितने समय में 100 प्रश्न पत्र हल करने होंगे?

उत्तर:-राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा के लिए कुल कितने समय में 2 घंटे में प्रश्न-पत्र हल करने होंगे ।


साथियों इस लेख में हमने हर टॉपिक से संबंधित पूरा विवरण आपको प्रदान करने का प्रयास किया है । आप इसके विषयवार जरूर अध्ययन करें ।

अगर इस लेख में कहीं कोई कमी मिले तो हमारे संज्ञान में जरूर लाएं और हमें कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताएं की कहाँ क्या कमी है, हम उसे सुधारने का पूरा प्रयास करेंगे । आपके बेहतर भविष्य के लिए ढेरों सारी शुभकामनायें!

Treading

Load More...