SSC Constable GD Bharti 2021 Application Form SSC Constable GD recruitment 2021 SSC Constable GD SSC gd notification 2021 pdf SSC GD height एसएससी जीडी भर्ती 2021 एसएससी कांस्टेबल भर्ती 2021 SSC GD new vacancy 2021 SSC GD new vacancy 84000 SSC Constable GD Bharti official Notification.
SSC Constable GD Bharti Notification
SSC Department में भर्ती की अधिसूचना जल्द ही जारी होने वाला है । आप सभी के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी यह यह है की SSC डिपार्टमेंट में एक बड़ी भर्ती के लिए कांस्टेबल अर्थात सामान्य ड्यूटी के लिए एक विज्ञप्ति जारी करेगा जिसमें कुल 50000 पद शामिल होंगे ।इसके लिए बड़े पैमाने पर डिपार्ट्मन्ट काम कार रहा है। जैसे ही युवा 18 वर्ष के होते हैं तो उनके अंदर एक ही सपना होता है वे सरकारी जॉब पाए और अपना भविष्य बनायें । यह उन सभी तमाम युवा वर्ग के लिए एक सुनहरा मौका है जो महिला और पुरुष इस पद के लिए योग्य और इच्छुक हैं । आप अपनी प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी जारी रखें ।
अब इंतेजार के घड़ियाँ बहुत जल्द खत्म होंगी और SSC डिपार्ट्मन्ट कांस्टेबल पद के लिए बहुत ही जल्द आवेदन मांगेगा जिसका डिटेल्स हम आपको नीचे दे रहे हैं । आप ध्यान से अधिसूचना को पढ़ें और यह इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए इसके ऑफिसियल नोटिफिकेसन को भी जरूर पढ़ें ।
SSC Constable GD Bharti 2021 Full Details
Organization Name | Staff Selection Commission Board |
Post Name | Constable or General Duty |
Total Post | 50000 |
Starting Date of Application Form | Available Soon |
Closing Date of Application Form | 10 मई 2021 |
Official Website | https://ssc.nic.in/ |
SSC Constable GD Bharti Vacancy Details 2021
SSC Constable GD Bharti भर्ती 2021 के लिए कर्मचारी चयन आयोग बोर्ड द्वारा अधिसूचना जारी किया जाएगा जिसमें विभाग द्वारा कांस्टेबल या सामान्य ड्यूटी के लिए आवेदन मांगा जाएगा । इच्छुक और योग्य नव जवान इस पद के लिए 25 मार्च(Tentative) से से आवेदन कर सकते हैं । कर्मचारी चयन आयोग बोर्ड ने इस भर्ती के तहत कुल 50000 रिक्त पदों के लिए आवेदन जारी करेगा । असम रायफल इग्ज़ैम में CAPF,NIA,SSF और रायफल मैंन जीडी में कांस्टेबल जनरल ड्यूटी पद हतू आबंटित किए जाएंगे । आप एक बार जरूर इसका ऑफिसियल नोटीफिकेसन देखें ।
SSC Constable GD Bharti 2021 Education Qualification
SSC Constable GD Bharti 2021 के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड ने पद के अनुसार शैक्षिक योग्यता निर्धारित किया है । इसके लिए आवेदक को मैट्रीकुलेशन अथवा दसवीं कक्षा भारत के किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए ।
SSC Constable GD Bharti 2021 2021 Age Limit
SSC Constable GD Bharti 2021 के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड ने न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष निर्धारित किया है । उम्र सीमा में छूट हेतु श्रेणिवार अधिसूचना में दिया गया है । आप एक बार जरूर इसका ऑफिसियल नोटिफिकेसन चेक करें अपने पद के अनुसार अप्लाइ करने से पहले ।
SSC Constable GD Bharti 2021 Application Fees
SSC Constable GD Bharti 2021 के लिए विभाग ने सामान्य और ओबीसी आवेदक के लिए मात्र 100/- शुल्क निर्धारित किया गया है और एससी/एसटी/महिला और भूतपूर्व सैनिक के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है । आप अपने नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या बैंक चालान के माध्यम से जमा कर सकते हैं। आवेदक निर्धारित समय के अनुसार अपना पेमेंट जरूर करलें ।
SSC Constable GD Bharti 2021 Salary
SSC Constable GD Bharti 2021 के लिए विभाग ने पदों के ओहदे के अनुसार वेतनमान निर्धारित किया है । इसमें कांस्टेबल पद हेतु 21700 से 69100/- वेतनमान निर्धारित किया गया है ।
SSC Constable GD Bharti 2021 Selection Process
SSC Constable GD Bharti 2021 पद के लिए आई इस भर्ती हेतु आपको कुछ विभिन्न परीक्षा प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा जिसका डिटेल्स है जैसे सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगा, इसको पास करने वाले अभ्यर्थियों का शारीरिक कौशल और शारीरिक मानक परीक्षण किया जाएगा । इस स्टेप को पुरा करने वाले अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी और इसके बाद मेडिकल टेस्ट किया जाएगा ।
SSC Constable GD Bharti 2021-Physical Test
श्रेणी | ऊंचाई | छाती |
Male Gen/OBC/SC | 170 cm | 81-85 cm |
Male ST | 162.5 cm | 76-81 |
Female Gen/OBC/SC | 157 cm | NA |
Female ST | 150 cm | NA |
ऑनलाइन लिखित परीक्षा, शारीरक परीक्षण प्रक्रिया,दस्तावेज सत्यापन,मेडिकल टेस्ट
UPPRPB एसआई पद के लिए आवेदन कैसे करें?
- योग्य और इच्छुक आवेदक सबसे पहले कर्मचारी चयन बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें जिसका लिंक है– https://ssc.nic.in/
- जैसे ही आप इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करेंगे तो आपके सामने इसका होम पेज ओपन हो जाएगा ।
- आपको सबसे पहले इसके होम पेज पर इस भर्ती से संबंधित सारी जानकारी अधिसूचना के रूप में दिखाई देगा।
- आप अपना आवेदन यहाँ आसानी से 25 मार्च से 10 मई के बीच में कर सकते हैं ।
- आपको अपना फीस संबंधि सारी प्रक्रिया समय से पुरा कर लेना है । आवेदन करने से पहले आप एक बार इसका ऑफिसियल अधिसूचना जरूर पढ़ें ।
ऑफिसियल वेबसाईट | यहाँ क्लिक करें |
विज्ञापन | Available Soon |
कैसे अप्लाइ करें | यहाँ क्लिक करें |
Get Sarkari Nokari के इस सीरीज में मैंने आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि SSC Constable GD Bharti 2021 लिए हमारे योग्य और इच्छुक युवा वर्ग कैसे अप्लाइ करेंगे । साथियों अब मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दें।
यदि कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो यह मेरी मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और इस भर्ती से संबंधित कोई सुझाव हो तो हमें जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे इससे हमें बड़ी खुशी होगी ।
आप लोगों को और अपना भविष्य बनाने के लिए, आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.getsarkarinokari.com/ के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके भर्ती से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । हमारे कुछ विशेष मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-All India Jobs, Bank Jobs, Railway Jobs, Current Affairs आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!
FAQs
प्रश्न:-SSC Constable GD Bharti 2021 के लिए कुल कितने पद हैं?
उत्तर:– SSC Constable GD Bharti 2021 हेतु के लिए कुल 50000 पद हैं ।
प्रश्न:- SSC Constable GD Bharti 2021 के लिए कब तक अप्लाइ कर सकते हैं?
उत्तर:– SSC Constable GD Bharti 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया के लिए 10 मई तक कर सकते हैं ।
प्रश्न:- SSC Constable GD Bharti 2021 2021 के लिए न्यूनतम और अधिकम उम्र सीमा क्या निर्धारित है?
उत्तर:– न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष निर्धारित किया है ।
प्रश्न:- SSC Constable GD Bharti 2021 के लिए आवेदन फीस कितना है?
उत्तर:– SSC Constable GD Bharti 2021 के लिए आवेदन फीस 100 रुपया है । लेकिन यह सिर्फ सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए है और अन्य सभी के लिये छूट है ।
प्रश्न:- SSC Constable GD Bharti 2021 के लिए वेतनमान कितना है?
उत्तर:– SSC Constable GD Bharti 2021 के लिए वेतनमान इसमें कांस्टेबल पद हेतु 21700 से 69100/- -प्रति माह वेतनमान निर्धारित किया गया है ।
प्रश्न:-SSC Constable GD Bharti 2021 के लिए परीक्षा कब होगी ।
उत्तर:–SSC Constable GD Bharti 202 के लिए परीक्षा 02 अगस्त से 25 अगस्त के बीच में होगीकब होगी ।